CM योगी ने कहा- जेवर एयरपोर्ट एक सपना था, उत्तर प्रदेश के विकास में साबित होगा मील का पत्थर
Zee News
सीएम योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक सपना था. हमने जिला प्रशासन के माध्यम से किसानों से सीधे बात की और भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया. इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं.
लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने जा रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नींव रखने से पहले लखनऊ में इसको विकसित करने वाली स्विटजरलैंड की कंपनी 'ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनैशनल एजी' और भारत में उसकी सब्सिडियरी कंपनी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच शेयर होल्डिंग समझौता हो गया है. सीएम ने देखा एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शनिवार को शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट हुआ और ज्यूरिख एयरपोर्ट व यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम जमीन को लीज पर देने की डीड फाइनल हो गई है. एयरपोर्ट के पहले चरण को 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के साथ इसको खाली कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन भी देखा.More Related News