CM बदलने में बीजेपी ने एक साल में लगाई हैट्रिक, कर्नाटक और उत्तराखंड के बाद अब गुजरात
AajTak
गुजरात (Gujarat) में 2022 में होनाे वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है. गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) और बीजेपी नेता विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने सीएम पद (CM Post) से इस्तीफा (Resign) दे दिया है.
गुजरात (Gujarat) में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है. गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) और बीजेपी नेता विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने सीएम पद (CM Post) से इस्तीफा (Resign) दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद बीजेपी का आभार व्यक्त किया. विजय रुपाणी ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया. उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.