CID फेम वैष्णवी धनराज ने फैमिली पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- प्रापर्टी के लिए मुझे पीटा
AajTak
35 साल की वैष्णवी धनराज टीवी सीआईडी, बेपनाह और मधुबाला जैसे शोज में काम करने के लिए जानी जाती हैं. शुक्रवार को ट्विटर पर उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो घरेलू हिंसा का जिक्र करती दिख रही हैं. उनके चेहरे और हाथ पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं.
टेलीविजन एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पुलिस से मदद की गुहार लगाती दिख रही हैं. जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
टीवी एक्ट्रेस हुई हिंसा का शिकार 35 साल की वैष्णवी धनराज टीवी पर सीआईडी, बेपनाह और मधुबाला जैसे शोज में काम करने के लिए जानी जाती हैं. शुक्रवार को ट्विटर पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो घरेलू हिंसा का जिक्र करती दिख रही हैं. उनके चेहरे और हाथ पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं.
आपबीती सुनाते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मुझे मदद की जरूरत है. मैं पुलिस स्टेशन में हूं. मेरी फैमिली ने मेरे साथ गाली-गलौच और मारपीट की है. मुझे बुरी तरह से पीटा गया है. मैं सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरी मदद करें. न्यूज चैनल और इंडस्ट्री के लोग मुझे मुश्किल से बाहर निकालें. वैष्णवी ने ये वीडियो खुद अपने अकाउंट से शेयर नहीं किया है. हिमांशु शुक्ला नामक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनका वीडियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से उनके लिए मदद मांगी है. वीडियो वायरल होने के बाद वैष्णवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें मदद लिखा हुआ.
पूरे मामले पर वैष्णवी ने आजतक.इन से बातचीत करते हुए कहा- मेरा भाई, भाभी और मेरी मां मुझे पिछले दस साल से परेशान कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने मुझे मारा-पीटा है, ये लगातार होता रहा है. वो मेरी लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं, मैं कहां जा रही हूं, किससे बात कर रही हूं, क्या देख रही हूं. इन सब तमाम चीजों को लेकर मुझसे सवाल किया जाता है. पिछले दिनों की बात है, मैं एक वीडियो देख रही थी, तो मां बीच में आकर चिल्लाने लगी थी. फिर भाई ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. हालांकि इतने लंबे से सहने के बाद मैंने कभी पुलिस कंपलेन नहीं की क्योंकि परिवार वाले हैं. अब जब बात हद से बढ़ गई है, तो मैंने ये कदम उठाया है.
वो आगे कहती हैं- मुझे टॉर्चर किए जाने का कारण यही है कि मेरी रोड वाली प्रॉपर्टी मेरी है. वो मुझसे छीनना चाहते हैं. जबकि मैं ही इस घर की कर्ता-धर्ता रही हूं. मेरी सैलेरी से ही घर चलता है. फिर भी मुझ पर लगातार दवाब बनाया जाता है. मुझे बस बात की दिक्कत है कि मुझे ये बात नहीं पसंद कि भाई मेरा दारू पीकर घर आता है. पीने के बाद वो अपना आपा खो जाता है. पुलिस को एक दो बार कंपलेन की थी, लेकिन उन्होंने कभी मेरा सपोर्ट नहीं किया था. अब चूंकि मीडिया में यह बात आ गई है, तो वो मेरी चीजों को सीरियसली ले रहे हैं. फिलहाल एनसी (NC) नोट लिखवाकर वापस लौटी हूं. अब देखती हूं, पुलिस क्या स्टेप उठाती है.
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने वैष्णवी की शिकायत दर्ज कर ली है. कोर्ट का ऑर्डर मिलने पर भाई और मां के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.