China on visa ban: चीन ने फंसे भारतीयों के वीजा प्रतिबंध का किया बचाव, कोरोना का मुकाबला करने के लिए 'उचित' बताया
ABP News
China on visa ban: चीन ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अपनी वीजा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. जिसके कारण बड़ी संख्या में भारतीय इससे प्रभावित हो रहे हैं. वहीं चीन ने अपने वीजा प्रतिबंधों का बचाव भी किया है.
China on visa ban: चीन ने सोमवार को यह कहकर अपने वीजा प्रतिबंधों का बचाव किया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये यह 'वैज्ञानिक, पेशेवर और उपयुक्त' हैं. यह प्रतिबंध फंसे हुए हजारों भारतीयों को वापस बीजिंग लौटने से रोकने वाला है. चीन ने इसके साथ ही यह भी कहा कि यह भारतीयों को निशाना बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह नियम उन चीनी नागरिकों पर भी लागू होता है जो विदेश से वापस आना चाहते हैं.
बीजिंग में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री द्वारा चीन के लंबे समय तक कड़े यात्रा प्रतिबंधों की आलोचना से संबंधित सवालों के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने निकट भविष्य में प्रतिबंधों में ढील देने से इनकार किया. मिश्री ने पिछले हफ्ते चीन-भारत संबंधों पर 'ट्रैक-2 डॉयलाग' को संबोधित करते हुए कोविड महामारी के कारण फंसे हजारों भारतीय छात्रों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को यहां वापस आने अनुमति देने के लिए चीन की अनिच्छा पर “निराशा” जाहिर की.