China News: चीन ने पारित किया नया शिक्षा कानून, जानिए बच्चों पर होमवर्क और ट्यूशन का दबाव कैसे होगा कम?
ABP News
China News: चीन शिक्षा मंत्रालय ने नाबालिगों के लिए गेमिंग घंटे सीमित कर दिए हैं, जिससे उन्हें केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को एक घंटे के लिए ऑनलाइन खेलने की अनुमति मिलती है.
China News: चीन ने बच्चों पर दबाव कम करने के लिए अपने यहां शिक्षा से संबंधित एक नया कानून पारित किया है. जो सीधे तौर पर पढ़ाई को लेकर बच्चों के दबाव को कम करेगा. बच्चों पर होमवर्क और ऑफ साइट ट्यूशन का डबल काफी प्रेशर देखा गया है. जिसके बाद सरकार ने बच्चों को इससे राहत देने की कोशिश की है. शिक्षा का नया कानून मुख्य विषयों में होमवर्क और ऑफ साइट ट्यूशन के जुड़वा दबाव को कम करने का प्रयास करता है.
बच्चों में ऑनलाइन गेम्स की लत
More Related News