China में अब नया खतरा: पहली बार इंसान में मिला Bird Flu का H10N3 Strain, दहशत में आई दुनिया
Zee News
कोरोना (Coronavirus) संकट अभी टला भी नहीं है कि चीन (China) से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. चीन में पहली बार इंसान में बर्ड फ्लू (Bird Flu) पाया गया है. नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने 41 वर्षीय शख्स में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन पाए जाने की पुष्टि की है.
बीजिंग: कोरोना (Coronavirus) संकट अभी टला भी नहीं है कि चीन (China) से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. चीन में पहली बार इंसान में बर्ड फ्लू (Bird Flu) पाया गया है. नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने 41 वर्षीय शख्स में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन पाए जाने की पुष्टि की है. यह शख्स चीन के जियांगसू प्रांत (Jiangsu Province) का रहने वाला है. NHC ने बताया कि बुखार और अन्य लक्षण के बाद इस शख्स को 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके एक महीने बाद यानी 28 मई को उसमें H10N3 स्ट्रेन पाया गया. नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने पीड़ित शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि यह संक्रमण मुर्गियों से इंसान पहुंचा. हालांकि, NHC का कहना है कि H10N3 स्ट्रेन ज्यादा शक्तिशाली नहीं है और इसके बड़े स्तर पर फैलने का खतरा भी कम है. पीड़ित शख्स की स्थिति अब स्थिर है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.More Related News