China: ड्रैगन बना रहा है हाइटेक Hypersonic Plane, महज एक घंटे में बीजिंग से न्यूयॉर्क कर सकता है सफर
ABP News
China Futuristic Plane: हाइपरसोनिक विमान (Hypersonic Plane) चीन की हाई-टेक योजनाओं में से प्रमुख हैं. चीन ने हाइटेक प्लेन बनाने के लिए बड़ी मात्रा पैसे और संसाधन जुटाए हैं.
China Hypersonic Plane: चीन जल्द ही बेहद ही तेज गति से उड़ान भरने वाला हाइपरसोनिक विमान (Hypersonic Plane) बनाएगा. एक चाइनीज कंपनी ने हाइपरसोनिक विमान बनाने का एलान किया है. जानकारी के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि ये हाइपरसोनिक विमान बीजिंग से न्यूयॉर्क के बीच महज एक घंटे में ही उड़ान भरने में सक्षम होगा. विंग्स के साथ रॉकेट (Rocket With Wings) डिजाइन वाले विमान की गति काफी अधिक होगी. इस विमान को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि ये करीब 7000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम होगा. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये हाइपरसोनिक विमान साल 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा.
ड्रैगन बना रहा है हाइपरसोनिक विमान