Chhawla Gang Rape: 10 साल में बदल गया थाने का पूरा स्टाफ, लापरवाही पर पुलिस ने कही ये बात
AajTak
Chhawla gang rape: लड़की से गैंगरेप केस में निचली अदालत ने 3 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस पर जांच के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर तीनों आरोपियों को बरी कर दिया. इसको लेकर भी हमने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की.
नई दिल्ली के छावला थाने में 10 साल पहले 9 फरवरी 2012 को एक पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. छावला थाना पुलिस ने इस मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. रिकॉर्ड के मुताबिक 2 दिन बाद इस मामले की जांच स्पेशल स्टाफ को सौंप दी गई थी.
3 दिन बाद पुलिस को लड़की की बॉडी खेत में पड़ी मिली थी. बॉडी देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए थे. लड़की की दोनों आंखें फूटी हुई थीं. तेजाब से जलाई गई थीं. शरीर पर जगह-जगह जलने के निशान थे और हत्या से पहले पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया था.
इस मामले में निचली अदालत ने 3 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. लेकिन जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो शीर्ष अदालत ने पुलिस पर जांच के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर तीनों आरोपियों को बरी कर दिया.
हमने इस केस के आईओ को तलाशने की कोशिश की तो पता लगा कि उस वक्त के इंस्पेक्टर रणवीर ढाका फिलहाल उत्तर पश्चिमी जिले में तैनात हैं. लेकिन फिलहाल वह छुट्टी पर हैं, और दिल्ली से बाहर हैं.
वहीं, हमने कुछ पुलिस अधिकारियों से डीएनए सैंपल कलेक्शन, सीमन कलेक्शन और इसके नियम की बात की. उन्होंने कहा कि जब भी किसी पीड़ित के शरीर से कोई भी सैंपल कलेक्ट होता है तो फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर मौजूद होते हैं और मौके से ही उस कलेक्शन को सीधे लैबोरेट्री भेज दिया जाता है, और अगर आरोपी बाद में पकड़े जाते हैं और उनका ब्लड सैंपल, सीमन सैंपल लेना होता है तो वह भी हॉस्पिटल में ही जाकर किया जाता है, और वहीं पर सैंपल जमा कर दिया जाता है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...