Chhattisgarh: टीएस सिंह देव बोले- काम भी करेंगे, आलाकमान के निर्णय का इंतजार भी करेंगे
NDTV India
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुर्सी पर राज्य में मंत्री टीएस सिंह देव ने दावा किया था. उनके मुताबिक कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जब सत्ता में आई थी तब यह तय हुआ था कि रोटेशन व्यवस्था के तहत ढाई साल बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और मंत्री टीएस सिंह देव (TS Dev Singh) के बीच सत्ता का टकराव कल शुक्रवार को सुर्खियों में छाया हुआ था. दोनों नेताओं के बीच सीएम पद के लिए हुई तनातनी में कांग्रेस आलाकमान को समझौता कराना पड़ा था. आज शनिवार को छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टीएस सिंह देव रायपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि 28 दिन दिल्ली में रहा, आना-जाना लगा रहा, राहुल गांधी से 2 बार मुलाक़ात हुई.More Related News