Chhath Sunset Timing: पटना से दिल्ली तक, यूपी से मुंबई तक छठ की धूम, जानें अपने शहर में डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का समय
ABP News
Chhath Rituals: आज छठ है यानी सूर्य और प्रकृति की उपासना का महापर्व. छठ इकलौता ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते और उगते सूर्य की पूजा की जाती है. आज शाम सूर्यास्त के मौके पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
How Chhath is Celebrated: आज छठ है यानी सूर्य और प्रकृति की उपासना का महापर्व. छठ इकलौता ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते और उगते सूर्य की पूजा की जाती है. आज शाम सूर्यास्त के मौके पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न होगी. इस मौके पर पटना से लेकर बनारस और दिल्ली से गोरखपुर तक छठ की रौनक देखते ही बन रही है. हम आपको पटना से लेकर दिल्ली तक छठ का हर रंग दिखाएंगे. आज तीसरे दिन शाम को डूबते सूरज को नदी या तालाब में खड़े होकर छठ व्रती अर्घ्य देंगे. देशभर में छठ की निराली छटा देखने को मिली. छठी मइया के घाट सज चुके हैं. क्या दिल्ली, क्या मुंबई, क्या बंगाल, आज हर जगह है छठ का धमाल.
इस मौके पर दिल्ली में छठ पूजा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. दिल्ली पुलिस ने लोगों से DDMA की गाइडलाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ छठ पर्व मनाने की अपील की है. वहीं वाराणसी में लोक आस्था के महा पर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. गंगा घाटों पर जमी मिट्टी को हटाने में प्रशासन जुटा हुआ है और नाविक समाज के लोग भी मदद कर रहे हैं.