Chhath Puja 2021 Arghya: आज इस समय दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य, छठ मैय्या को प्रसन्न करने के लिए जानें पूजा विधि
ABP News
Chhath Puja 2021: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला छठ पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य देव की उपासना की जाती है.
Chhath Puja 2021 Arghya Time: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला छठ पर्व (Chhath Puja 2021) आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य देव की उपासना (Surya Dev Puja) की जाती है. संतान के सुखी जीवन और संतान प्राप्ति के लिए छठ का व्रत (Chhath Vrat 2021) रखा जाता है. 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर महिलाएं सूर्य देव की उपासना करती हैं और छठ मैय्या की पूजा (Chhath Maiya Puja) करती हैं. नहाय-खाय और खरना के बाद आज के दिन डूबते सूरज का अर्घ्य दिया जाता है. वहीं, 11 नवंबर के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है.
छठ व्रत रखने और पूजा करने से छठ मैय्या की आशीष मिलती है. संतान को जीवन में सुख मिलता है और सूर्य देव की कृपा से निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं 10 नवंबर 2021, बुधवार के दिन यानी आज संध्या के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. आइए जानते हैं पहला सूर्य अर्घ्य किस समय दिया जाएगा. छठ पूजा 2021 अर्घ्य मुहूर्त (Chhath Puja 2021 Arghya Muhurat)