Chhath Puja 2021: लोक आस्था के महापर्व छठ पर राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा
ABP News
Chhath Puja 2021: पूर्वांचलियों के सबसे बड़े और पवित्र पर्व बिहार, यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मनाया जाता है.
Chhath Puja 2021: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ में आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि, गुरुवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन हो जाएगा. पूर्वांचलियों के सबसे बड़े और पवित्र पर्व बिहार, यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मनाया जाता है.
इस मौके पर राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा- छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है. मेरी कामना है कि यह त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए.