Chhath Puja 2021: कल उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, ये है पूजा की विधि
ABP News
Chhath Puja Shubh Muhurat Puja Vidhi: छठ महापर्व के मौके पर आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा संपन्न होगी.
Chhath Puja 2021: छठ महापर्व के मौके पर आज डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में व्रतियों ने सूर्य देवता को अर्ध्य दिया. कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न होगी. इस मौके पर पटना से लेकर बनारस और दिल्ली से गोरखपुर तक छठ की रौनक देखते ही बन रही है. आज तीसरे दिन शाम को डूबते सूरज को नदी या तालाब में खड़े होकर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. देशभर में छठ की निराली छटा देखने को मिली.
इस महापर्व के मौके पर छठी मैय्या को साक्षी मानते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ ही, भगवान से संतान की सुख-समृद्धि और संतान प्राप्ति की कामना की जाती है. छठ का व्रत 36 घंटे निर्जला रहकर किया जाता है. कल 11 नवंबर के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा. उसके बाद ही व्रत पारण किया जाता है. सभी व्रतों में सबसे कठिन व्रत छठ का माना जाता है.