Chaturmas 2021: चातुर्मास में नहीं कर सकेंगे ये शुभ कार्य, भगवान विष्णु करते हैं आराम
ABP News
हिंदू धर्म (Hindu Dharm) में चातुर्मास (Chaturmas 2021) का विशेष महत्व बताया गया है.चातुर्मास में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) पाताल लोक (Paatal Lok) में विश्राम करते हैं.चातुर्मास (Chaturmas 2021) में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है.
Chaturmas 2021 : आषाढ़ मास आरंभ हो चुका है. धार्मिक दृष्टि से आषाढ़ मास का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इसी मास में चातुर्मास का आरंभ होगा. चातुर्मास में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. चातुर्मास में धार्मिक कार्य करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. चातुर्मास कब आरंभ होता है?पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी से आरंभ होता है. 20 जुलाई 2021 को एकादशी की तिथि है. आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की इस एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु पाताल लोक में विश्राम के लिए प्रस्थान करते हैं. भगवान विष्णु का विश्राम काल देवउठनी एकादशी को पूर्ण होता है. इस दिन पुन: भगवान विष्णु पृथ्वी की बागड़ोर अपने हाथों में लेते है.More Related News