Chandra Grahan 2021: 26 मई को लगेगा चंद्रग्रहण, जानें चंद्रगहण का समय और सूतक काल समेत अन्य प्रभाव
ABP News
Chandra Grahan 2021 in India: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, 26 मई 2021 को इस का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इसके साथ ही इस चंद्रग्रहण में इस साल का पहला और आखिरी सुपरमून और ब्लड मून भी नजर आयेगा. आइये जानें ब्लड मून का क्या असर होगा?
Lunar Eclipse Chandra Grahan 2021 Time: इस साल का पहला चंद्रग्रहण वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा जो कि 3 घंटे का होगा. यह तिथि 26 मई को पड़ रही है. इस चंद्र ग्रहण के दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है. इस दिन चंद्रग्रहण के साथ-साथ बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक़, यह चंद्रग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा परन्तु भारत में यह एक उपच्छाया चंद्रग्रहण के रूप में दिखाई देगा. हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में हर जगह से नहीं दिखाई देगा. आइये जानें चंद्रग्रहण का समय और सूतक काल. कब लगेगा चंद्रग्रहण? (Chandra Grahan Date and Timing)More Related News