Chandra Grahan 2021:चंद्रग्रहण के दिन इन उपायों से पा सकते हैं मनचाहा लाभ
ABP News
Chandra Grahan 2021: इस बार साल का अंतिम चंद्रगहण 19 नवंबर को होगा. यह इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा, जो 19 नवंबर को 11:34 बजे से शाम 05:33 मिनट पर रहेगा.
Chandra Grahan 2021: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रग्रहण का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है. चंद्रग्रहण के दौरान किए गए उपाय भी बहुत अधिक प्रभावशाली हो जाते हैं. खासतौर पर धन के लिए चंद्रग्रहण के बाद उपाय किए जाएं तो जल्द लाभ मिलते हैं. इसलिए चंद्रग्रहण के ठीक बाद धन आगमन के लिए ज्योतिष उपाय लागू करने चाहिए. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा, इसलिए वृष राशि वालों के लिए यह ग्रहण ठीक नहीं रहेगा.
1. चंद्रग्रहण के दिन एक ताला लेकर उसे चंद्रमा की छाया में रख दें. अगले दिन सुबह ही उठकर उसे किसी मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जातकों की आर्थिक तंगी दूर होने के साथ सोई किस्मत भी जाग जाती है.