Chandigarh: डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
Zee News
चंडीगढ़ से मई में नई दिल्ली के एनसीडीसी लैब 50 नमूने भेजे भेजे गए थे. जिसमें 33 में डेल्टा वेरिएंट (बी.1.617.2) और एक में डेल्टा प्लस वेरिएंट (एवाई.1) मिला है. वहीं एक मरीज में अल्फा वेरिएंट (बी.1.1.1.7) पाया गया है.
चंडीगढ़: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. ये मामला मई का ही है, लेकिन जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद इसका पता अब चला है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के संपूर्ण जीनोमिक जांचने के लिए भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट चिंताजनक है. चंडीगढ़ से मई में नई दिल्ली के एनसीडीसी लैब 50 नमूने भेजे भेजे गए थे. जिसमें 33 में डेल्टा वेरिएंट (बी.1.617.2) और एक में डेल्टा प्लस वेरिएंट (एवाई.1) मिला है. वहीं एक मरीज में अल्फा वेरिएंट (बी.1.1.1.7) पाया गया है.More Related News