Chanakya Niti: जिंदगी में उतार लें चाणक्य नीति की ये 5 बातें, हमेशा सुख-शांति से जिएंगे
Zee News
सुख-शांति से जीने के लिए जिंदगी (Life) में कुछ बातों को अपनाना बहुत जरूरी है. इससे न केवल व्यक्ति सम्मान (Respect) से और सुख से जीता है, बल्कि उसके सभी के साथ रिश्ते भी बेहतर रहते हैं.
नई दिल्ली: रुपया-पैसा, गाड़ी-बंगला और ऐसी तमाम चीजें व्यक्ति इसलिए पाना चाहता है ताकि वो खुशहाल जिंदगी (Happy Life) जी सके. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करता है. कई बार सब कुछ इकट्ठा करने के बाद भी जिंदगी से सुख गायब ही रहता है. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने कई ऐसी बातें बताईं हैं, जो आपकी जिंदगी में सुख-शांति (Happy and Peaceful Life) ला सकती हैं. आज जानते हैं चाणक्य नीति (Chanakya Niti) की ये अमूल्य सीख. - आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में कहा है कभी भी कोई ऐसी चीज न खाएं, जो आपको पचे न. ऐसी चीजों का लगातार सेवन आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर डालता है. - अपमान ऐसी चीज होती है जिसे व्यक्ति कभी नहीं भूलता है, बल्कि वह बार-बार अपमान की उस घटना को याद करके मन में कड़वाहट भरता जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए बेहतर है कि कभी भी ऐसी जगह न जाएं जहां आपका सम्मान न हो.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.