CDS Helicopter Crash: एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा- हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी निष्पक्ष होगी
ABP News
Helicopter Crash: एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari) ने कहा कि तीनों सेवाओं के अधिकारियों को लेकर बनाए गए जांच दल की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी निष्पक्ष प्रक्रिया होगी.
CDS Helicopter Crash: एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal Vivek Ram Chaudhari) ने शनिवार को कहा कि तीनों सेवाओं के अधिकारियों को लेकर बनाए गए जांच दल की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’(Court of Inquiry) एक निष्पक्ष प्रक्रिया होगी और इस दल को घटना के हर पहलू की जांच करने को कहा गया है. एयर चीफ मार्शल ने हैदराबाद के पास डुंडीगल में वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड के इतर संवाददाताओं से कहा कि जांच को पूरा होने में कुछ और हफ्ते लगेंगे. मैं कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के परिणाम को लेकर पहले से कोई संभावना नहीं जताना चाहता, क्योंकि यह एक समग्र प्रक्रिया है.
हरेक पहलू की होगी निष्पक्ष जांच