CDS Bipin Rawat Death: 1963 में हेलीकॉप्टर हादसे में देश ने खोए थे 6 बड़े सैन्य अफसर, लखनऊ में बाल-बाल बचा था शीर्ष नेतृत्व
Zee News
CDS Bipin Rawat Death: यह पहली घटना नहीं है, जब देश ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के जवानों को खोया हो. इससे पहले साल 1963 में भी देश भीषण सैन्य हादसे का गवाह बन चुका है.
नई दिल्लीः CDS Bipin Rawat Death: तमिलनाडु के कुन्नूर के नजदीक बुधवार को एमआई-17वी5 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की मृत्यु हो गई. यह पहली घटना नहीं है, जब देश ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के जवानों को खोया हो. इससे पहले साल 1963 में भी देश भीषण सैन्य हादसे का गवाह बन चुका है, जिसमें 6 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी. यह हादसा जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ था.
22 नवंबर 1963 को हुआ था हादसा पुंछ में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना को देश के विमान इतिहास में हुए सबसे बड़े हादसे में से एक के तौर पर याद किया जाता है. 22 नवंबर, 1963 को हुए इस हादसे में लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह, एयर वाइस मार्शल ई डब्ल्यू पिंटो, मेजर जनरल के एन डी नानावती, ब्रिगेडियर एस आर ओबेरॉय और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस एस सोढ़ी की मृत्यु हो गई थी.