CBSE Term 1 Boards: सीबीएसई परीक्षा की तैयारी के बेहतरीन टिप्स, अच्छे स्कोर के लिए जरूर पढ़ें
ABP News
CBSE Term 1 Boards: उम्मीदवार केंद्रीय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सिलेबस चेक कर सकते हैं ताकि परीक्षा में आने वाला कोई भी महत्वपूर्ण टॉपिक आपसे मिस न हो जाए.
CBSE Term 1 Boards: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म-1 की परीक्षाओं के लिए माइनर सब्जेक्ट की डेटशीट पहले ही जारी कर दी थी. अब परीक्षा में कुछ ही सप्ताह बाकी रह गए हैं. उम्मीदवार केंद्रीय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं ताकि परीक्षा में आने वाला कोई भी महत्वपूर्ण टॉपिक आपसे मिस न हो जाए.
इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दो बार परीक्षा आयोजित करेगा. फर्स्ट टर्म और सेकेंड टर्म, माइनर और मेजर दोनों विषयों की परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए माइनर सब्जेक्ट्स की डेटशीट जारी कर दी हैं. 10वीं क्लास के लिए मेजर सब्जेक्ट की परीक्षाएं 30 नवंबर से, माइनर सब्जेक्ट की बोर्ड परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी. जिन स्कूलों में माइनर परीक्षाएं आयोजित होंगी, उनके लिये प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा भेजे जाएंगे.प्रमुख विषय, जैसे कि हिन्दी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस आदि जैसे विषयों को मेजर सब्जेक्ट कहा जाता है. जबकि प्रोफेशनल या साइड सब्जेक्ट्स जैसे कि फिजिकल एक्टिविटी, अन्य भाषाएं, संस्कृत आदि माइनर विषयों में शामिल होते हैं.