CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए बना रहा है आईटी सिस्टम और हेल्प डेस्क
ABP News
केंद्रीय बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन का क्राइटेरिया जारी किया था. अब इसके लिए सीबीएसई ने बोर्ड के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेटर लिखा है.
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन क्राइटेरिया जारी करने के बाद एक आईटी सिस्टम बनाने की जानकारी दी है. बोर्ड के मुताबिक फिलहाल इस सिस्टम पर काम चल रहा है और यह सिस्टम सभी स्कूलों को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कैलकुलेट करने में मदद करेगा. शुक्रवार को बोर्ड ने इस संबंध में सभी संबधित स्कूलों को लेटर लिखा है. इसके अलावा सभी स्कूलों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी, जिसके जरिए स्कूल अपनी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. इनहाउस होगा आईटी सिस्टमबोर्ड के लेटर के मुताबिक यह आईटी सिस्टम इनहाउस होगा और सभी स्कूल इसके जरिए रिजल्ट बनाने का काम कर पाएंगे. यह स्कूलों को कैलकुलेशन में मदद करेगा और इससे उनका समय काफी बच जाएगा. इसके अलावा हेल्प डेस्क के जरिए बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे.More Related News