CBI जांच खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है बंगाल सरकार, कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा पर जांच का दिया है आदेश
ABP News
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों में हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध, बलात्कार सहित मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई सौंप दी है. जबकि शेष को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया. जिसे कोर्ट की निगरानी में रखा जाएगा. हाईकोर्ट का आदेश ममता बनर्जी सरकार के पक्ष में नहीं रहा है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की संभावना है. अदालत ने आदेश दिया, "एनएचआरसी समिति की रिपोर्ट के अनुसार सभी मामले जहां आरोप किसी व्यक्ति की हत्या या महिलाओं के खिलाफ अपराध या बलात्कार या बलात्कार के प्रयास के बारे में हैं, उन्हें जांच के लिए सीबीआई को भेजा जाएगा. राज्य को ऐसी जांच के लिए मामलों के सभी रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपने चाहिए. यह अदालत की निगरानी में जांच होगी और किसी के द्वारा जांच के दौरान किसी भी बाधा को गंभीरता से लिया जाएगा."More Related News