CBI करे लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच, वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी
NDTV India
लेटर में इन दोनों वकीलों ने इस घटना की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की अपील की है. चिट्ठी में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था.
Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी मामला (Lakhimpur Kheri violence) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. SC ने इस मामले मामले को लेकर प्रधान न्यायाधीश (CJI) को चिट्ठी लिखी है. वकील शिवकुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है, इसमें इन दोनों वकीलों ने इस घटना की न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की अपील की है. चिट्ठी में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा गया है कि अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन प्रदर्शन पर ऐसी कार्रवाई करना मानवाधिकारों का भी हनन है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भी आघात है.