carandbike Awards 2021: फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस बनी सबसे अच्छी फुल-साइज़ SUV
NDTV India
2020 ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस हुई टिगुआन ऑलस्पेस को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया है और अपने 5-सीटर मॉडल टिगुआन के मुकाबले लंबी है.
फोक्सवैगन इंडिया की नई टिगुआन ऑलस्पेस ने इस साल की सबसे अच्छी सात-सीटर SUV का खि़ताब जीत लिया है. 2020 ऑटो एक्सपो में पहली बार शोकेस हुई नई टिगुआन ऑलस्पेस को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया है और अपने 5-सीटर मॉडल टिगुआन के मुकाबले 7-सीटर कार मामूली रूप से आकार में लंबी है. 2021 फुल-साइज़ SUV की श्रेणी में SUV का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर से था. टिगुआन ऑलस्पेस को सामान्य तौर पर 7-सीटर वर्ज़न में लॉन्च किया गया है जिसका भारतीय बाज़ार में मुकाबला सैगमेंट की होंडा सीआर-वी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्तुरस 4जी जैसी कारों से होगा. ज़्यादा स्पेस वाली ये SUV 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च की गई है.More Related News