Car Tips: गर्मियों में ऐसे करेंगे AC की केयर तो नहीं होगी परेशानी, कूलेंट को लेकर भी जानें खास बातें
ABP News
जब तक कार स्टार्ट नहीं होती तब तक AC भी ऑन नहीं होता, क्योंकि AC कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट तभी घूमेगी जब इंजन स्टार्ट होगा. यह वही बेल्ट भी होती है जो कार के अल्टरनेटर को चलते रहने और बैटरी को चार्ज करने का काम करती है.
देश में गर्मी का सितम जारी है. इस मौसम में कार की केयर और भी ज्यादा बढ़ जाती है. गर्मी के मौसम में बिना AC के भी कार में सफर करना काफी आसान नहीं होता है. लेकिन जितना हमें AC की जरूरत है उतनी ही AC को केयर की भी जरूरत पड़ती है. कई बार AC ठीक से कूलिंग नहीं करता और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कार के AC की सही देखभाल कैसे की जा सकती है. ऐसे करें AC की केयरगर्मी के इस मौसम में कार के AC की सर्विस पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. अगर AC ठीक से कूलिंग नही कर रहा है तो, समझ जाना चाहिए कि AC को सर्विस की जरूरत है, यदि उसके बाद भी कूलिंग की दिक्कत आ रही है तो इसका मतलब है कि उसमें गैस खत्म हो गई और आपको गैस भरवा लेनी चाहिए. इसके अलावा अभी देश के कई राज्यों में तूफान के चलते बारिश का दौर जारी है. इसलिए बारिश के समय में जब AC से हवा कम आए तो इसका कारण यह है कि नमी के कारण अंदर बर्फ जम गई है और इसे सही करने के लिए तुरंत एसी बंद कर दें, लेकिन याद रहे ब्लोवर को बंद न करें. ऐसा करने से AC थोड़ी देर में अच्छा काम करेगा.More Related News