Canada Protest: ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन पर बोले PM ट्रूडो- सबको विरोध का अधिकार लेकिन आम लोगों की जिंदगी बाधित करने का हक नहीं
ABP News
PM Justin Trudeau On Protest: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि ओटावा (Ottawa) पुलिस की मदद के लिए RCMP के सैकड़ों अधिकारियों और दस्तों को पहुंचाया जा रहा है.
Truck Drivers Protest in Ottawa: कनाडा में आवाजाही से जुड़े नए कोरोना नियमों का विरोध कर रहे ट्रक चालकों के प्रदर्शनों (Truck Drivers Protest) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजधानी ओटावा में इमरजेंसी (Emergency in Ottawa) पहले ही लगाई जा चुकी है. वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि ओटावा पुलिस की मदद के लिए RCMP के सैकड़ों अधिकारियों और दस्तों को पहुंचाया जा रहा है. वहीं भारत में किसान आंदोलन के दौरान ज्ञान देने वाले पीएम जस्टिन जब अपने ही घर में घिर गए हैं तो उन्हें ये सब काफी मुश्किल लग रहा है. आंदोलन पीएम ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा के लोगों को अपनी सरकार की आलोचना करने और उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का अधिकार है लेकिन लोगों की जिंदगी को बाधित करने का कोई हक नहीं है.
विरोध का अधिकार लेकिन जिंदगी बाधित करने का हक नहीं- ट्रूडो