CA फाइनल रिजल्ट: मध्य प्रदेश की नंदिनी ने किया टॉप, 18वीं रैंक पर बड़ा भाई
The Quint
CA Final Results | मुरैना की नंदिनी अग्रवाल की पहली रैंक है, जबकि इंदौर की साक्षी ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, ICAI All india rank holder top two from Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Tweets
चार्टड अकाउंटेंट्स (CA) के फाइनल नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ऑल इंडिया रैंक बेसिस पर नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में मध्य प्रदेश से आने वाली दो लड़कियों ने टॉप किया है. मुरैना की नंदिनी अग्रवाल की पहली रैंक है, जबकि इंदौर की साक्षी ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन खास बात ये है कि टॉप करने वाली नंदिनी के बड़े भाई सचिन भी टॉप 20 में शामिल हैं. मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बधाई मुरैना के रहने वाले इन दोनों भाई-बहनों के इस कारनामे के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो चुका है. परिवार जश्न मना रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों की मिसाल दे रहे हैं.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर नंदिनी और सचिन को बधाई दी है. उन्होंने पहले तो नंदिनी को दिल से बधाई देते हुए खुशी जताई और उसके बाद उसके भाई सचिन अग्रवाल को 18वीं रैंक हासिल करने पर चेयर किया. शिवराज ने कहा कि हम सभी को आप दोनों पर गर्व है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.शिवराज सिंह के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने भी नंदिनी और सचिन को बधाई दी है. साथ ही राज्य के बाकी नेता भी दोनों भाई-बहनों को बधाइयां दे रहे हैं. नंदिनी की उम्र महज 19 साल बताई जा रही है, वहीं उसके भाई की उम्र 21 साल है.ADVERTISEMENTPublished: 13 Sep 2021, 10:43 PM IST...More Related News