C Voter Survey: कोरोना पर मोदी सरकार के कामकाज से कितने हैं संतुष्ट? पढ़ें सर्वे
ABP News
C Voter Survey: जानलेवा कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है. इस बीच सर्वे एजेंसी सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए लोगों का मूड जाना है.
C Voter Survey: कोरोना की दूसरी लहर में देश ने बहुत कुछ झेला. हजारों लोगों ने अपनों को खोया, अस्पतालों में बेड नहीं मिले, दवाइयां नहीं मिली, ऑक्सीजन नहीं मिला. लोग दर दर भटकते रहे. सरकारों की व्यवस्था पर लोगों ने सवाल उठाए. इन सब के बीच सर्वे एजेंसी सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए लोगों का मूड जाना है. लोगों से पूछा गया कि कोरोना काल में सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं. इसके जवाब में 74 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया यानी वो संतुष्ट हैं. जबकि 21 फीसदी लोग असंतुष्ट दिखे. 5 प्रतिशत ऐसे भी थे जो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. सर्वे में सी वोटर ने देशभर के 40 हजार लोगों की राय ली है.More Related News