Budget 2022: केंद्र पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाला बजट, आम जनता को कुछ नहीं मिला
ABP News
Budget 2022 India: निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में दूसरी बार और लगातार चौथी बार देश का बजट पेश किया है.
Union Budget 2022 India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का बजट 2022-23 पेश कर दिया है. अब बजट को लेकर कांग्रेस के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस की सांसद छाया वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाला बजट है आम जनता को कुछ नहीं मिल रहा.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए बजट को Insipid, Unimaginative, Uninspiring, Unrealistic और Unimplementable बताया. वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर ‘बजट की सच्चाई’ बताई. सुरजेवाला ने कहा, “बजट 2022 की सच्चाई- ‘कुछ नहीं बजट’. गरीब की जेब ख़ाली, कुछ नहीं. नौकरीपेशा की जेब ख़ाली, कुछ नहीं. मध्यम वर्ग की जेब ख़ाली, कुछ नहीं. किसान की जेब खाली, कुछ नहीं. युवाओं की आशा टूटी, कुछ नहीं. खपत बढ़ाने के लिए, कुछ नहीं. छोटे उद्योग को बढ़ावा, कुछ नहीं.”