Budget 2022: आम बजट पर क्या बोले पीएम मोदी और अमित शाह? जानिए यहां
Zee News
Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट पेश किया. जानिए इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने क्या प्रतिक्रिया दी.
नई दिल्लीः Budget 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के बजट को आम जन के अनुकूल और प्रगतिशील करार देते हुए कहा कि सौ साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है.
नए अवसर बनाएगा बजटः मोदी उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'यह बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य जन के लिए अनेक नए अवसर बनाएगा.' पीएम ने कहा कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू गरीब का कल्याण है और इसी को ध्यान में रखते हुए हर गरीब के पास पक्का घर नल से जल की सुविधा, शौचालय, गैस की सुविधा हो, इस पर विशेष ध्यान दिया गया है.
More Related News