Britannia in Barabanki: फूड एंड बेवेरेज की दिग्गज कंपनी ने किया 300 करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगा रोजगार
Zee News
उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना ने मीडिया को जानकारी दी है कि ब्रिटानिया कंपनी की तरफ से बाराबंकी में किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट ना सिर्फ प्रदेश का विकास के लिए फायदेमंद है, बल्कि करीब 1000 लोगों को रोजगार का भी अवसर देगा.
लखनऊ: योगी सरकार उत्तर प्रदेश में लगातार बड़े-बड़े इन्वेस्टमेंट लाने की कोशिश कर रही है, ताकि यूपी में नए उद्योग स्थापित हो सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके. वहीं, उत्तर प्रदेश में मन मुताबिक सुविधाएं और माहौल मिलने की वजह से बड़ी कंपनियों का इंटरेस्ट भी बढ़ रहा है. आईटी सेक्टर से लेकर कई तरीके के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां अब अपनी एक यूनिट उत्तर प्रदेश में लगाना चाह रही हैं. इसी क्रम में भारत की फूड के बेवेरेज कंपनी Britannia Industries Limited लखनऊ से सटे बाराबंकी में 300 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. बिजनेस इस्टैब्लिशमेंट के लिए कंपनी ने बाराबंकी में जमीन खरीद ली है और जल्द ही यहां काम शुरू होने की संभावना है.More Related News