Border Dispute: भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज, डिसइंगेजमेंट पर होगी चर्चा
ABP News
India China Border Dispute: पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर कई ऐसे विवादित इलाके थे, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था.
India China Border Dispute: भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज होने जा रही है. मीटिंग के दौरान देशों के सैन्य कमांडर्स अगले दौर के डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे. ये मीटिंग एलएसी पर चीन की तरफ मोल्डो गैरिसन में होगी जो सुबह 10.30 बजे शुरु होगी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह होने वाली इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलएसी के गोगरा और हॉट-स्प्रिंग जैसे विवादित इलाके से डिलइंगेजमेंट यानि सैनिकों को पीछे हटने पर बातचीत होगी. दोनों सेनाओं ने फिंगर एरिया-कैलाश हिल रेंज को खाली किया थाMore Related News