Blind Brothers: मुसीबतों के बाद भी नहीं टूटा हौसला, लोगों के लिए मिसाल बना परिवार...मिस ना करें ये खबर
ABP News
Auraiya News: औरैया (Auraiya) में रहने वाला एक परिवार (Family) ऐसा भी है जो लोगों के लिए मिसाल बन गया है. इस परिवार पर जितना गर्व किया जाए वो कम है.
Auraiya Blind Brothers and Sister: औरैया (Auraiya) जिले के बिधूना तहसील के भगवान पूरा गांव में एक ऐसा परिवार (Family) है जो लोगों के लिए मिसाल बन गया है. एक परिवार में तीन बच्चे ब्लाइंड (Blind) होने के बावजूद ये परिवार दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आया है. जहां लोग कहते हैं कि मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है, तो इस परिवार से सबक लीजिए. परिवार में तीन बच्चे ब्लाइंड होने के बाद भी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए अपनी दुकान (Shop) चलाते हैं. बाबा-दादी और माता-पिता को ये तीनों बच्चे आदर्श मानते हैं. ये परिवार ऊदल सिंह (Udal Singh) का है. इस परिवार पर जितना गर्व किया जाए वो कम है. चलाते हैं छोटी सी दुकान ऊदल सिंह के बड़े बेटे कुमार गौरव अपने छोटे भाई सौरभ के साथ एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं. गौरव और सौरभ से जो भी चीज मांगी जाती है वो वही लेकर आते हैं. ये दोनों भाई पैसे भी अच्छी तरह से पहचान लेते हैं. गौरव और सौरभ की दुकान में कोल्ड ड्रिंक से लेकर साबुन, नमकीन, बिस्किट एवं अन्य रोजमर्रा की चीजें मिलती हैं. दोनो भाई दुकान को बखूबी संभाल रहे हैं लेकिन बहन भी मदद करती है. ये लोग जो पैसे लेने होते हैं वही पैसे लेते हैं. 100, 500, 50 और अन्य नोटों को भली प्रकार से पहचान कर सामान के पैसे काटकर वापस भी कर देते हैं.More Related News