BJP PC: BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia ने आम आदमी पार्टी पर जमकर साधा निशाना
AajTak
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए कि अब यह गुंडों की पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से उनके विधायक लोगों से जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं. इस आरोप के समर्थन में एक ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत की गई है जिसमें आप के विधायक नरेश बाल्यान, एक बिल्डर से रूपये वसूलने के लिए गैंगस्टर से बात कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 5 दिसंबर को दोपहर एक बजे होगा. इससे पहले, 2 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि राज्य की राजनीति में इससे बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. इस शपथग्रहण को लेकर शासन प्रशासन में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. विभिन्न नेताओं की भूमिका और उनकी कार्यशैली पर जनसंख्या के एक बड़े वर्ग की दिलचस्पी है. शपथग्रहण के साथ ही सरकार का तत्कालीन कार्यकाल शुरू हो जाएगा, जिससे आने वाले विकास और चुनौतियों पर सबकी नजर बनी रहेगी.
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वायनाड के लोगों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया और आरोप लगाया कि वह उन्हें वह सहायता प्रदान करने के लिए तैयार नहीं हैं, जिसका वे हकदार हैं. उन्होंने कहा कि कैफे जुलाई 30 सबसे अच्छा उदाहरण है. उन्होंने उस परिवार के 11 सदस्यों को खो दिया और कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी पत्नी के कैफे खोलने के सपने को पूरा करने के लिए जुलाई 30 नाम से एक कैफ़े खोला.
अजमेर शरीफ मामले में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गुप्ता ने खुद दावा किया कि उन्हें विदेश से धमकी आई है. विष्णु गुप्ता वही हैं, जिन्होंने दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया. उन्होंने एक पत्र दिखाया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. देखें वीडियो.
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए कि अब यह गुंडों की पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से उनके विधायक लोगों से जबरदस्ती वसूली कर रहे हैं. इस आरोप के समर्थन में एक ऑडियो क्लिप भी प्रस्तुत की गई है जिसमें आप के विधायक नरेश बाल्यान, एक बिल्डर से रूपये वसूलने के लिए गैंगस्टर से बात कर रहे हैं.