BJP MLA In Controversy: बीजेपी विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा- 'तालिबानी स्टाइल' में करें टीएमसी से मुकाबला, पैदा हुआ विवाद
ABP News
BJP MLA In Controversy: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि अरूण चंद्र भौमिक का बयान उनका अपना बयान है और पार्टी का उस बयान से कोई लेना-देना नहीं है.
BJP MLA In Controversy: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरूण चंद्र भौमिक ने कथित रूप से यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि यदि तृणमूल कांग्रेस के नेता अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंचते हैं तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ‘तालिबानी शैली’ में उनका मुकाबला करना चाहिए. हालांकि भाजपा ने कहा कि यह उसका नहीं, बल्कि विधायक का कथन है. तृणमूल कांग्रेस की नजर त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है और महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी नेता तृणमूल के वास्ते जनाधार तैयार करने एवं संगठन खड़ा करने के लिए बार बार इस पर्वतीय राज्य का चक्कर लगा रहे है. तृणमूल अब तक पश्चिम बंगाल में ही सीमित है.More Related News