BJP सांसद वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की
ABP News
Sugarcane Rate in UP: वरुण गांधी ने कहा कि यूपी सरकार अपनी ओर से घोषित किये गये गन्ना मूल्य के ऊपर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है.
Varun Gandhi on Sugarcane Purchase Price: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पीलीभीत (Pilibhit) से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की अपील की है. इससे पहले वरुण गांधी ने 12 सितंबर को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गन्ने (Sugarcane) का मूल्य बढ़ाने की मांग की थी. सांसद ने गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया साथ ही यह भी सुझाव दिया कि अगर किसी कारणवश और मूल्य वृद्धि संभव न हो तो उत्तर प्रदेश सरकार अपनी ओर से घोषित किये गये गन्ना मूल्य के ऊपर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है.
गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की.