BJP संगठन मंत्री बीएल संतोष ने टटोली UP की सियासी नब्ज, मंत्रियों से वन-2-वन में पूछे ये 10 सवाल
Zee News
भाजपा सूत्रों की मानें तो लगभग हर मंत्री से 10 सवाल पूछे गए. इनमें सबसे जरूरी सवाल रहा कि यदि अभी की परिस्थितियों में यूपी विधानसभा के चुनाव होते हैं तो नतीजे क्या होंगे?
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले लखनऊ में चार दिन बिताकर गए. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष और यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ भेजा. बीएल संतोष ने 12 से ज्यादा मंत्रियों संग की वन-2-वन बातचीत इस दौरे में बीएल संतोष और राधामोहन सिंह ने भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री सुनील बंसल की उपस्थिति में योगी सरकार के मंत्रियों व पार्टी पदाधिकारियों के संग बैठक की. इस बैठक में बीएल संतोष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत 12 से ज्यादा मंत्रियों संग वन-2-वन बातचीत की. उनके विभाग, सरकार की कार्यशैली और जनता के बीच किस तरह से काम कर रहे हैं इस बारे में चर्चा की.More Related News