BJP मंत्री ने महंगाई के लिए नेहरू को बताया जिम्मेदार, बोले- 1947 के भाषण से बिगड़ी अर्थव्यवस्था
Zee News
विश्वास सारंग ने कहा कि कहा कि दूसरी ओर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने पिछले सात सालों में मुल्क की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है.
भोपाल: मध्यप्रदेश की बीजेपी हुकूमत के एक वज़ीर ने शनिवार को कहा कि महंगाई की समस्या एक या दो दिन में नहीं पैदा होती. उन्होंने आगे कहा कि 15 अगस्त 1947 को लाल किले से जवाहरलाल नेहरू के दिए गए भाषण की गलतियों से मुल्क की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मुल्क में बढ़ती महंगाई और कीमतों पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन करने पर अपने रद्देअमल का इजहार कर रहे थे. भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए सारंग ने कहा, 'मुल्क की आजादी के बाद अर्थव्यवस्था को पंगु बना कर महंगाई बढ़ाने का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो वह नेहरू परिवार है. महंगाई एक-दो दिन में नहीं बढ़ती. अर्थव्यवस्था की नींव एक-दो दिन में नहीं रखी जाती है. 15 अगस्त 1947 को लाल किले के फसील से (पहले वज़ीरे आज़म) जवाहरलाल नेहरू द्वारा दिए गए भाषण की गलतियों की वजह से मुल्क की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई.More Related News