Bihar Weather Forecast: पटना समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना, सुपौल, मोतिहारी और पूर्णिया में कोल्ड डे की स्थिति
ABP News
बिहार में पछुआ की गति में कमी आने लगी है. वहीं, धूप निकलने के कारण तापमान में सुधार हुआ है. अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने के आसार हैं.
Weather Alert: बिहार में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश में पछुआ की गति में कमी आने लगी है. वहीं, धूप निकलने के कारण तापमान में सुधार हुआ है. पटना मौसम विभाग की मानें तो तीन फरवरी को प्रदेश के उत्तर पश्चिम के पांच जिले, दक्षिण पश्चिम के छह जिले और दक्षिण मध्य के आठ जिलों में तीन फरवरी को मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जगहों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
कहां-कहां बारिश का संभावना?
More Related News