Bihar Politics: लालू यादव के बड़े लाल को ‘भूले’ जगदानंद सिंह, पूछा- कौन है तेजप्रताप यादव?
ABP News
जगदानंद सिंह ने कहा कि उन्हें किसी से कोई नाराजगी नहीं है. पार्टी पहली प्राथमिकता है, उससे ऊपर कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि वह संविधान के हिसाब से काम करते हैं.
पटनाः बिहार की राजनीति में अभी आरजेडी चर्चा में है, वह भी ऐसी चर्चा कि यहां के नेता एक दूसरे को अब पहचानने से भी इनकार कर रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक सवाल पर सीधा कह दिया कि कौन है तेजप्रताप यादव? उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लालू यादव को जानते हैं और जो अध्यक्ष हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी भड़ास निकाला, कहा कि आपलोग तेजप्रताप से जुड़े सवाल इसलिए पूछते हैं क्योंकि वह आपको खिलाता-पिलाता होगा. आगे जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को निष्कासित करने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. हालांकि हमसे गलती हुई कि हमने संगठन नहीं बनाया था, कल इसे बनाया गया है. इसमें किसी को हटाने का कोई मामला ही नहीं है. हमारे संविधान में धारा 25 है उसके तहत राज्य के अध्यक्ष ही उसका चुनाव करेंगे. जब उस पद पर कोई था ही नहीं तो किसी को हटाने व किसी से पूछने का सवाल ही नहीं है.More Related News