Bihar Politics: ललन सिंह ने कहा- कुतर्क करने के मास्टर हैं जगदानंद सिंह, जमीन चाहिए तो हाई कोर्ट जाएं
ABP News
ललन सिंह ने कहा कि कोई संख्या के आधार पर नीतिगत फैसला नहीं है. 2005 में सबसे पहले नीतीश कुमार ने नीतिगत फैसला लिया था कि जो भी मान्यता प्राप्त पार्टी है उसे कार्यालय के लिए जमीन दी जाएगी.
पटनाः आरजेडी (RJD) के प्रदेश कार्यालय के विस्तार के लिए जमीन की मांग का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जानबूझकर आरजेडी को जमीन नहीं दे रहे हैं. इसपर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को पलटवार किया. ललन सिंह ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि, “जगदानंद सिंह पीएचडी हैं थेथरलॉजी में, वो कुतर्क करने के मास्टर हैं, इसलिए वो कुतर्क ही करते हैं.” ललन सिंह ने आगे कहा कि 2005 में सबसे पहले नीतीश कुमार ने नीतिगत फैसला लिया था कि जो भी मान्यता प्राप्त पार्टी है उसे कार्यालय के लिए जमीन दी जाएगी.More Related News