Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री की PM मोदी से ‘तुलना’, JDU सांसद ने नीतीश कुमार को बताया ज्यादा बेहतर
ABP News
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है, वहां से वह एक बार सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में उनके लिए नालंदा तो घर जैसा है और घर में नीतीश कुमार को कोई टक्कर दे ही नहीं सकता है.
पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कई नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अब प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल (PM Material) बताए जाने के बाद से इसपर कई तरह की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. जेडीयू में तो ऐसे भी नेता हैं तो नीतीश के लिए अपना संसदीय क्षेत्र भी छोड़ने के लिए तैयार हैं. जेडीयू से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र ने मुख्यमंत्री को ऑफर किया है कि नीतीश कुमार नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो वह नालंदा से अपनी सीट भी छोड़ने के लिए तैयार हैं. कौशलेंद्र ने कहा, “मैं नीतीश जी से आग्रह करता हूं कि वे सिर्फ तय कर लें चुनाव लड़ने के लिए, उन्हें फिर उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए एक दिन भी नालंदा आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.”More Related News