Bihar Politics: तेजप्रताप की नाराजगी पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- जब सबकुछ हम हैं तो दिक्कत क्या?
ABP News
आकाश यादव को हटाए जाने के बाद तेजप्रताप ने ट्वीट किया था जिससे उनकी नाराजगी झलकी थी. उन्होंने कहा था कि जो हुआ वो आरजेडी के संविधान के खिलाफ हुआ है.
पटनाः छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव नाराज चल रहे हैं. नाराजगी को लेकर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. पार्टी में जब हम हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो सब कुछ ठीक है. तेजप्रताप यादव की ओर से ट्वीट पर तेजस्वी जवाब दे रहे थे. गौरतलब हो कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बुधवार को कई दिनों के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने पार्टी के संबंध में बड़ा फैसला किया. उन्होंने पार्टी के युवा विंग की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी. इससे पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे.More Related News