Bihar Politics: चिराग पासवान के 'साथी' सौरभ पांडेय ने तोड़ी चुप्पी, पशुपति पारस को लिखा पत्र, खोला ये बड़ा राज
ABP News
सौरभ पांडेय ने कहा, ' पिता के मृत्यु के बाद चिराग बिलकुल अकेले हो गए थे. ऐसे में एक भाई और दोस्त के नाते उनका मार्गदर्शन करना मेरी ज़िम्मेदारी थी.'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एलजेपी (LJP) की करारी हार का ठीकरा जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के दोस्त सौरभ पांडेय पर फूटा था. कोई और नहीं बल्कि चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने ही ये आरोप लगाया था कि सौरभ ने एनडीए द्वारा 15 सीट मिलने पर दबाव डाल कर चिराग को अकेले लड़ने को कहा था, उकसाया था. यही नहीं पारस इससे पहले भी कई बार सौरभ पर आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में अब सौरभ पांडेय ने केंद्रीय मंत्री पारस को पत्र के माध्यम से जवाब दिया है.
बिहार फर्स्ट के मूल में भारत फर्स्ट
More Related News