Bihar Politics: ‘अर्जुन’ को क्यूं ‘प्रवासी सलाहकार’ बता रहे तेज प्रताप? जानें इस नाराजगी के पीछे की पूरी कहानी
ABP News
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बीते बुधवार को कई दिनों के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. आने के बाद उनके एक फैसले से आरजेडी में घमासान मच गया.
पटनाः आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस से ही पार्टी में जगदानंद सिंह और तेजप्रताप को लेकर घमासान मचा है. यह कारण सामने आ रहा था कि जगदानंद सिंह लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के बयानों से आहत हैं. एक बार नहीं बल्कि कई बार तेजप्रताप ने तीखे बयान दिए जिसको लेकर जगदानंद सिंह में कहीं ना कहीं नाराजगी आने लगी. ऐसे में बुधवार को जगदानंद के एक फैसले के बाद तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई जिसके लिए वो हमेशा जान दे देने की बात कहते हैं, अपना अर्जुन बताते हैं उन्हें प्रवासी सलाहकार बता दिया है. अब सवाल उठता है कि आखिर तेजप्रताप ने क्यों प्रवासी सलाहकार की बात कही और इसके पीछे की वजह क्या है? दरअसल, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बीते बुधवार को कई दिनों के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने पार्टी के युवा विंग की जिम्मेदारी गगन कुमार को सौंप दी. इससे पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे. सबसे बड़ी बात कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी खुद उनके साथ मौजूद थे.More Related News