Bihar Politic: तेजप्रताप यादव ने बनाया अपना संगठन, BJP ने कहा- परिवार में न्याय नहीं कर सके लालू यादव
ABP News
शिक्षक दिवस के मौके पर तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में कार्यक्रम आयोजित कर नए संगठन का एलान किया. उन्होंने कहा कि यह संगठन यूपी विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहेगा.
पटनाः लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपना अलग संगठन बना लिया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से कुछ दिनों पहले हुए तनातनी के बाद तेजप्रताप ने जिस संगठन को बनाया है उसका नाम रखा है ‘छात्र जनशक्ति परिषद’. प्रशांत प्रताप को इस संगठन का अध्यक्ष बनाया गया है. आर्यन राय को उपाध्यक्ष और पीयूष को महासचिव बनाया गया है. शिक्षक दिवस के मौके पर रविवार को तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास में कार्यक्रम आयोजित कर नए संगठन का एलान किया. बताया जाता है कि यह संगठन बिहार के बाहर भी काम करेगा. यूपी विधानसभा चुनाव में भी संगठन सक्रिय रहेगा. वहां की सरकार की खामियों को उजागर करेगा. छात्रों के पक्ष में काम करने के साथ-साथ अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखा जाएगा.More Related News