Bihar Panchayat Chunav: सहरसा में मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर चली दर्जनों राउंड गोली, एक शख्स जख्मी
ABP News
सौरबाजार के सहुरिया पश्चिम बूथ संख्या 107 के पास की घटना है. एसपी लिपि सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. गोलीबारी की घटना में जांच के लिए डीएसपी को भेजा गया है.
सहरसाः जिले के सौरबाजार के सहुरिया पश्चिम बूथ संख्या 107 से दो सौ मीटर की दूरी पर वार्ड सदस्य समर्थकों के बीच रविवार को दर्जनों राउंड गोली चली. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है. दोपहर 12 बजे के आसपास दो वार्ड सदस्य सुनील कुमार उर्फ इंदु और दयानंद यादव के बीच लड़ाई हुई. बात इतनी बढ़ी कि मतदान केंद्र के दो सौ मीटर दूर एक आम के बगीचे में दर्जनों राउंड गोली चल गई. इस घटना में संजय यादव के पैर में गोली लग गई.
बताया जाता है कि सुनील कुमार उर्फ इंदु की पत्नी रुणा कुमारी और दयानंद यादव की पत्नी अर्चना कुमारी वार्ड-9 से वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जख्मी के चाचा सुशील यादव ने सदर अस्पताल सहरसा में कहा, “बूथ पर कतार में वोट देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दयानंद यादव और उनके कुछ लोगों ने गोली चलाई. गोली चलने के बाद हम लोग भाग गए नहीं तो दयानंद यादव सबको गोली मार देता.”