Bihar News: सरकारी अस्पताल में इलाज के अभाव में गर्भवती की मौत, सड़क पर उतरा नाराज परिवार
ABP News
सिविल सर्जन योगेंद्र महतो ने कहा, ' मुझे इसकी जानकारी नहीं है. महिला की मौत अस्पताल में हुई या रास्ते में, इसकी जांच की जाएगी. स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाये गये तो कार्रवाई होगी.'
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की रात इलाज के अभाव में गर्भवती की मौत हो गई. मौत से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर हंगामा किया. मृतका विशंभर पुर थाने के बलिवन रायमल गांव निवासी ओमप्रकाश मुशहर की 35 वर्षीय पत्नी ललिता देवी बताई जाती है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की रात वे प्रसूता कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए, जहां डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे. महिला का इलाज नहीं होने पर परिजन हंगामा करने लगे, जिसके बाद अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने परिजनों को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद परिजन प्रसूता को लेकर सदर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजनों ने गुरुवार को विशंभर पुर थाने के बलिवन-रायमल में सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.More Related News