Bihar News: मुजफ्फरपुर में उफान पर नदियां, बारिश के बाद जलजमाव से बढ़ी परेशानी, पानी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे
ABP News
मुजफ्फरपुर शहर के शेखपुर मोहल्ले में तो कई घरों में करीब महीने भर से पानी लगा हुआ है. सोने और खाना बनाने वाले कमरे तक पानी घुस गया है. बरसात के बाद से जमा पानी गंदा हो चुका है.
मुजफ्फरपुर: जिले में बारिश से एक तरफ जहां नदियां उफान पर हैं तो वहीं शहर में भी इसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों का जीवन नारकीय कर दिया है. इतना ही नहीं बल्कि घरों में भी पानी घुस गया है. जलजमाव में ही बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं तो वहीं अन्य लोग भी किसी तरह रह रहे हैं. शहर के शेखपुर मोहल्ले में तो कई घरों में करीब महीने भर से पानी लगा हुआ है. सोने और खाना बनाने वाले कमरे तक पानी घुस गया है. इस मोहल्ले के रहने वाले संतोष राय ने कहा कि एक महीने से वह अनेकले ही घर से बाहर निकल रहे हैं. छोटे बच्चों के डूबने के डर से घर से बाहर नहीं भेजते हैं. वहीं, मोहल्ले के अन्य लोग भी किसी तरह रोजमर्रा के सामान खरीद कर लाते हैं. लोगों ने कहा कि वह किसी तरह मुश्किल में जी रहे हैं क्योंकि घर छोड़कर जा नहीं सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भी लोगों में अन्य बीमारियों का डर भी सता रहा है.More Related News